एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
फर्स्ट नेशंस के उद्योग बना रहे हैं भारत में नए संबंध

First Nations fashion label Kirrikin made its runway debut in New Delhi. Source: Supplied
फर्स्ट नेशंस ऑस्ट्रेलियन बिज़नेस मालिकों और ऑपरेटरों का एक समूह भारत में अपने बिज़नेस दिखाने के लिये गया है, जो दोनों देशों में आदिवासी समुदायों के बीच रिश्ते बनाने की कोशिश का हिस्सा है। इसका उद्देश्य भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साइन किए गए ऐतिहासिक 'ऑस्ट्रेलिया-इंडिया इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड ट्रेड एग्रीमेंट' के तहत इंटरनेशनल ट्रेड में आदिवासी लोगों की भागीदारी के मौके बढ़ाना है।
Share







