मुंबई की सुमेश और सौरभ मानते हैं की ऑस्ट्रेलियन रूल्स फुटबॉल के खेल ने उनकी दुनिया बदल दी है.
हर वर्ष मुंबई में रेक्लिंक मुंबई फूटी कप नामक दो दिवसीय ऑस्ट्रेलियन रूल्स फुटबॉल का मुकाबला होता है.
इस मुकाबले में आठ टीमें या लगभग १५० खिलाडी शामिल होते हैं.
२००८ से ही भारत में ऑस्ट्रेलियन रूल्स फुटबॉल का यह खेल प्रसिद्धि पा रहा है.
ख़ास तौर में सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछडे हुए वर्गों के बच्चों के बीच.

Aussie Rules Source: India Unbound
रेक्लिंक मुंबई और इण्डिया अनबाउंड द्वारा करवाए जाने वाले इस मुकाबले को लिंकन हर्रिस ने शुरू किया!
मुंबई में इस खेल से जुडे दो खिलाडी सुमेश सावंत और सौरभ भंडेरकर आजकल ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहें हैं.
इनका मकसद है भारत में इस खेल से जुडी समस्याओं और अवसरों के बारे में आस्ट्रेलियावासियों को अवगत करवाना.

Sumesh and Saurabh Source: Saurabh Bhanderkar
सुमेश और सौरभ दोनों ही मानते हैं की इस खेल ने उनकी दुनिया बदल दी है.
इस खेल ने कैसे इन दोनों की दुनिया बदली इस बारे में अधिक जानने के लिये सुनिये अमित सरवल की सुमेश और सौरभ से ख़ास बातचीत!
वीडियो देखिये