ग़ाज़ा शहर में ठप्प पड़ रही हैं स्वस्थ्य व्यवस्थाएं

This image provided by Maxar Technologies shows al-Shifa hospital and surroundings in Gaza City. (Satellite image ©2023 Maxar Technologies via AP) Credit: AP
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि युद्ध शुरू होने के बाद से 11,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से दो-तिहाई महिलाएं और बच्चे हैं। शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा रही है। इज़रायल का कहना है कि शहर का सबसे बड़ा अस्पताल, अल शिफ़ा, हमास का कमांड सेंटर भी है। इज़रायली हमले जारी है और अब क्षेत्र के भविष्य को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं।
Share