टर्नबुल सरकार ने सिडनी के दक्षिण पच्छिम क्षेत्र में केन्टरबरी बेंक्सटाउन को पहला क्षेत्र चुना है जहाँ पर अगले साल से विवादित ड्रग परीक्षण की शुरूवात होगी। इस क्षेत्र में नये जॉब सीकरस् की सँख्या में बढ़ोत्तरी हुयी है और साथ ही यहाँ अस्पताल में, आइस ड्रग से जुड़े मरीजों की सँख्या भी बढ़ी है।
अगर वेलफेयर भुगतान पाने वाले पहली वार इस परीक्षण में पॉजीटिव पाये जाते हैं तब उन्हें एक बेसिक कार्ड पर रक्खा जायेगा जिसके तहत, उनके भुगतान की 80 प्रतिशत एक खाते में डाला जाता है जो उनके घर खाने आदि पर खर्च होता है और बाकी का 20 प्रतिशत उनके बचत खाते में जाता है।
सरकार का मानना है कि यह एक महत्वपूर्ण येजना की शुरुवात है और इससे नौकरी मिलने में आती सीधी रुकावट पर लक्ष्य साधा गया है।
लेबर और ग्रीनस् इसका विरोध करती हैं। उधर आस्ट्रेलियन कॉसिल ऑफ सोशल सर्विसस् का कहना है कि सरकार को इस विषय में इस क्षेत्र से जुड़े लोगों से विचार विमर्श करना चाहिये।
सरकार का कहना है कि सभी परीक्षण प्राइवेट में किये जायेगें और पुलीस के साथ भी इसकी जानकारी साझा नहीं की जायेगी।