कोविड प्रतिबंधों से त्रस्त आतिथ्य व्यवसाय को ट्रांस-तस्मान यात्रा बबल से उम्मीद

Barista at work Source: Getty Images
हॉस्पिटेलिटी यानी आतिथ्य व्यवसाय को कोविड-19 महामारी की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा है। वर्तमान में ये व्यवसाय कुशल विदेशी कर्मचारियों की कमी झेल रहा है। माना जा रहा है कि कोविड काल में अनिश्चितता की वजह से ऑस्ट्रेलिया में अब ये व्यवसाय विदेशी लोगों या छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र नहीं रह गया है। हालांकि इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को ट्रांस-तस्मान यात्रा बबल के एक बार फिर से शुरू होने से उम्मीद की किरण दिखायी देने लगी है।
Share



