कहानी और कहानीकारः सुनिए, मार्च में मई जैसी बात

Source: Getty
कहानीकार सुंधाशु गुप्त का कहानी संग्रह 'स्माइल प्लीज़' हाल ही में प्रकाशित हुआ है. यह उनका तीसरा कहानी संग्रह है. लेकिन कहानी लिखने से उनका रिश्ता तीन दशक से भी ज्यादा लंबा है. सुनिए उनकी कहानी - मार्च में मई जैसी बात. और फिर इस कहानी और मौजूदा कथा-परिदृश्य पर उनसे बातचीत भी.
Share



