ऑस्ट्रेलिया का इतिहास: सिडनी कब, कैसे बसा?
Source: AAP c1933
2017 में यानी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में रहने वालों का इतिहास आधुनिक ऑस्ट्रेलिया का इतिहास है. और ऑस्ट्रेलिया का इतिहास सिडनी का इतिहास है ऐसा इसलिए क्योंकि यूरोप से लोग जब ऑस्ट्रेलिया आए तो सबसे पहले सिडनी पहुंचे थे. और सत्य यह है कि उनके आने से 50 हजार साल पहले से लोग इस देश में रहते आए हैं. लेकिन आज ऑस्ट्रेलिया जैसा है, उसकी कहानी सिडनी के तट से शुरू होती है. इसलिए आधुनिक ऑस्ट्रेलिया के इतिहास के बारे में इस श्रंखला की शुरुआत का पहला अध्याय सिडनी है. अगली कड़ियों में ऑस्ट्रेलियन इतिहास के बहुत से अध्यायों के पन्ने पलटेंगे, लेकिन शुरुआत सिडनी से...
Share