एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।.
भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई स्कूलों की शिक्षण पद्धति और संस्कृति में क्या है अंतर

मेलबर्न की रहने वाली टीचर शैली खन्ना Credit: AAP/दिलीप चौबे
भारत और ऑस्ट्रेलिया की शिक्षा प्रणालियों में बहुत फर्क है। सीखने का लक्ष्य एक ही है, लेकिन तरीके थोड़े अलग हैं। इस बातचीत में, शैली खन्ना बता रही हैं कि एक शिक्षिका के तौर पर उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया की शिक्षा प्रणाली के बीच क्या अंतर देखा है।
Share