कोविड-19: कैसे काम कर रहे हैं स्वास्थ्यकर्मी

Additional COVID-19 testing centres have been set up in Sydney's eastern suburbs of Waverley and Bondi, after a cluster of COVID-!9 outbreaks in the area, leading to a rise in community transmissions.

雪梨Bondi海灘的測試中心,醫護人員正在準備為公眾進行新冠病毒測試。 Source: AAP

कोविड-19 की महामारी को लेकर पूरी दुनिया में चिंता की लहर है. हालांकि दुनिया भर में ज्यादातर लोग मौजूदा हालात में घरों से काम कर रहे हैं. या फिर कम काम कर रहे हैं. लेकिन एक क्षेत्र ऐसा है जो इस पूरे घटनाक्रम में योद्धा की तरह काम कर रहा है. ये कर्मचारी हैं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोग. चाहे वो डॉक्टर हों नर्सेंज़ हो या फिर इनके सहायक स्टाफ.


ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो बड़े-बड़े अस्पतालों से लेकर छोटे नर्सिंग होम तक और एज्ड केयर होम से लेकर कम्यूनिटी सर्विस तक स्वास्थ्य क्षेत्र के कर्मचारी हर जगह तैनात हैं.

लेकिन इन विषम परिस्थितियों में वो किस तरह काम कर रहे हैं.

सीधे कोरोना वायरस के मामलों से जुड़े लोगों की तस्वीरें तो आपने देखी होंगी.

लेकिन वो कर्मचारी जो सामान्य तौर पर अपना काम कर रहे हैं इस अंदेशे में कि उनके पास आने वाला कोई भी शख्स कोरोना से संक्रमित हो सकता है.

वो लोग कैसे काम कर रहे हैं या फिर सुरक्षा के लिहाज़ से उनके काम करने के तरीके में किस तरह का परिवर्तन आया है.
Dr Manmeet Madan_GP
Dr. Manmeet Madan, GP Westmead Medical Centre Source: Supplied

टैली हेल्थ का प्रयोग कर रहे हैं मेडिकल सेंटर

डॉक्टर मनमीत मदान वेस्टमीड मेडिकल सेंटर के संचालक हैं.

वो कहते हैं कि कोविड-19 की महामारी के बाद उनके सेंटर के कामकाज में सबसे बड़ा बदलाव ये आया है कि लगभग सारे काम को टेलीहेल्थ में तब्दील कर दिया है.

वो कहते हैं कि इससे उनके डॉक्टरों, कर्मचारियों और यहां तक कि मरीज़ों को भी संक्रमण से बचाव में मदद मिलेगी.

कुछ ऐसी ही बात रूटी हिल मेडिकल एंड डेंटल सेंटर से डॉक्टर विनय मेहरा भी कहते हैं.

वो बताते हैं कि वो सरकार द्वारा सुझाए गए सोशल डिस्टेंसिंग को लागू कर रहे हैं.

वो कहते हैं, "जैसे पहले लोग मेडिकल सेंटर में आम तौर पर चले जाते थे, अब उन्हें फोन कॉल बुक करने के लिए कहा जा रहा है और फिर समय के मुताबिक डॉक्टर उन्हें कॉल करके परामर्श देते हैं."

डॉक्टर मनमीत मदान कहते हैं कि जो मरीज़ उनके सेंटर में आ ही जाते हैं तो उनके लिए एक ख़ास कमरे में चिकित्सकीय इंतज़ाम किए गए हैं.

और अगर किसी में कोरोनावायरस से संबंधित लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें अस्पताल भेज दिया जाता है.

नहीं हो रही हैं सामान्य सर्जरी

डॉक्टर मदान बताते हैं कि इन दिनों सामान्य सर्जरी और परीक्षण नहीं किए जा रहे हैं इसलिए वो लोगों को सलाह देना चाहते हैं कि सामान्य परेशानियों के लिए वो कुछ इंतज़ार करें. ज़ाहिर हैं ये कदम संक्रमण के ख़तरे को कम करने और चिकित्सा संबंधी सामानों को बचाने के लिहाज़ से उठाया गया है.
Dr Vinay Mehra_GP
Dr. Vinay Mehra, GP Rooty Hill Medical and dental Centre Source: Supplied

स्वास्थ्यकर्मियों को है संक्रमण का ख़तरा

स्वास्थ्य क्षेत्र में काम कर रहे ज्यादातर कर्मचारी सीधे तौर पर पहली पंक्ति में काम कर रहे हैं.

ज़ाहिर है कोविड-19 से संक्रमण का उन्हें सबसे ज्यादा खतरा भी है.

संक्रमण के ख़तरे के इस सवाल पर डॉक्टर विनय मेहरा कहते हैं कि स्वास्थ्यकर्मी चाह कर भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं कर पाते हैं क्योंकि उन्हें अनेकों तरीके के परीक्षण करने पड़ते हैं जिसमें मरीज़ों को सीधे छूना भी शामिल होता है.

हालांकि उन्हें पीपीई जैसे संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं लेकिन ख़तरा फिर भी है.

वातावरण में तनाव है

डॉक्टर मनमीत मदान कहते हैं कि स्वास्थ्य कर्मियों को ख़तरा केवल कोविड-19 का ही नहीं हैं.

बल्कि इन दिनों ज्यादा काम और काम के ख़तरे को देखते हुए तनाव भी ज्यादा है.

स्वास्थ्य कर्मियों में चिंता और तनाव को लेकर डॉक्टर विनय मेहरा कहते हैं कि ये चिंता केवल अपने स्वास्थ्य को लेकर नहीं है बल्कि बीमार होने की दशा में स्टाफ की कमी को लेकर भी है.

क्योंकि अगर कोई स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो जाता है तो उसे ही नहीं बल्कि उसके आस पास के लोगों को भी एकांतवास में रहना होगा और ऐसी स्थिति में कार्यबल की कमी का भी ख़तरा है

डॉक्टर मदान कहते हैं कि सरकार कोविड-19 से निपटने के लिए कारगर कदम उठा रही है लेकिन वो चाहते हैं कि लोग भी अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभायें क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है.

Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter

People in Australia must stay at least 1.5 metres away from others and gatherings are limited to two people unless you are with your family or household.

If you believe you may have contracted the virus, call your doctor, don’t visit, or contact the national Coronavirus Health Information Hotline on 1800 020 080.

If you are struggling to breathe or experiencing a medical emergency, call 000.


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand