आपके लिए कैसे फायदेमंद हो सकती है आरबीए द्वारा की गई नकद दरों में कटौती

Reserve Bank Governor Philip Lowe

Reserve Bank Governor Philip Lowe Source: AAP Image/Pool

रिज़र्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने नकद दरों में एक बार फिर कटौती की घोषणा की है, जिसके बाद ये 0.1 फीसदी के ऐतिहासिक स्तर पर आ गया है. ज़ाहिर तौर पर ये कोरोनावायरस महामारी के कारण मंदी में पहुंची अर्थव्यवस्था को उबारने के मकसद से किया गया है लेकिन इससे निवेश के इच्छुक आम लोगों को भी फायदा मिलने की उम्मीद है.


बताया जा रहा है कि 0.1 फीसदी की नकद दर ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में कभी नहीं रही. सिडनी में क्रेडिट एडवाइज़र नवजीत सिंह मट्टा कहते हैं कि कोरोनामहामारी के बीच डगमगाती अर्थव्यस्था को उबरने में कुछ सहायता देने के अलावा ये दरें आम निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं.


प्रमुख बातें:

  • रिज़र्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया द्वारा की गई नकद दरों में कटौती का फायदा व्यापार के अलावा प्रॉपर्टी क्षेत्र में निवेश करने वालों को भी मिल सकता है.
  • क्रेडिट एडवाइज़र नवजीत मट्टा कहते हैं कि ये बैंकों पर निर्भर करता है कि इन दरों में कटौती का पूरा फायदा वे अपने ग्राहकों तक पहुंचाते हैं या नहीं.
  • नकद दरों में कटौती का फायदा लेने के लिए उपभोक्ता अपने ऋण की री-फाइनेंसिंग के लिए भी जा सकते हैं.
DHHS community engagement team members Sonia O'Neil (left) and Joey Nguyen arrive to a property in Sunshine, Melbourne,
Victoria Sağlık Bakanlığı DHHS'ten yetkililer kapı kapı dolaşıp bilgi veriyor. Source: AAP
व्यापार के अलावा प्रॉपर्टी क्षेत्र में निवेश करने वालों को या फिर ऐसे लोगों को, जिन्होंने ऋण लिया हुआ है, इन दरों में कमी का फायदा हो सकता है. नवजीत बताते हैं कि नकद दरों में ये साल की तीसरी कटौती है. और इससे पहले हुई दो कटौतियों ने प्रॉपर्टी के क्षेत्र में उत्साह भरने का काम किया है, ये कटौती ग्राहकों के लिए भी उत्साहित करने वाली होगी.

यहां सुनें पूरा इंटरव्यूः

नकद दरों में कमी का मतलब है कि बैंकों केे ब्याज़ दरों में कमी जिसका सीधा फायदा ग्राहकों तक पहुंचना चाहिए. जैसे कि न केवल उन लोगों को कम ब्याज़ दरों पर ऋण मिले जो कि निवेश के इच्छुक हैं बल्कि उन लोगों को भी इसका फायदा मिले जो ऋण ले चुके हैं.

लेकिन नवजीत कहते हैं कि ऐसा ज़रूरी नहीं है।

वह बताते हैं "दरअसल ये इस बात पर निर्भर करता है कि क्या बैंक नकद दरों में हुई इस कटौती को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं. पिछली दो कटौतियों में देखा गया था कि सभी बैंकों ने इसे ग्राहकों तक नहीं पहुंचाया था."

आम उपभोक्ता नकद दरों में हुई कटौती का एक और तरह से फायदा ले सकते हैं. नवजीत के मुताबिक हालांकि जिन लोगों के ऊपर ऋण है वे अक्सर समय-समय पर री-फाइनेंसिंग के लिए जाते हैं लेकिन नकद दरों में कमी का ये मौका री-फाइनेंसिंग का फायदा लेने के लिए बेहद माकूल है.
Signage for a real estate property is seen in Carlton North, Melbourne, Wednesday, July 18, 2018. (AAP Image/James Ross) NO ARCHIVING
Signage for a real estate property is seen in Carlton North, Melbourne, Wednesday, July 18, 2018. (AAP Image/James Ross) NO ARCHIVING Source: AAP
री-फाइनेंसिंग को एक उदाहरण से समझा जा सकता है कि अगर आपने किसी बैंक से कोई ऋण 4 फीसदी के ब्याज़ पर लिया है. तो आप कम ब्याज़ दर वाले बैंक से अपने ऋण को री-फाइनेंस करवा सकते हैं. 

नवजीत कहते हैं कि इन दिनों कई बैंक री-फाइनेंसिंग में कम ब्याज़ दरों के साथ-साथ कैश बैक भी दे रहे हैं. 

हालांकि नवजीत एक चेतावनी भी देते हैं. उनका कहना है कि आपको ध्यान में रखना होगा कि री-फाइनेंसिग के वक्त आपके पास आपके घर की कीमत का अस्सी फीसदी से ज्यादा ऋण ना हो, क्योंकि ऐसा होने पर आपको ऋण का बीमा देना होगा जिससे कि आपको फायदा नहीं होगा.

इसके अलावा उपभोक्ता की आमदनी भी री-फाइनेंसिंग के लिए ज़रूरी तथ्य है, क्योंकि कोरोना-काल में कई लोगों की आमदनी तब से कम हुई है जबकि उन्होंने ऋण लिया था.

ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक-दूसरे से कम से कम 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए. लोगों के जमा होने की संख्या की सीमा जानने के लिए अपने क्षेत्र में लागू प्रतिबंधों को देखें.

यदि आप सर्दी या बुखार के लक्षण महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें और अपने डॉक्टर को कॉल करके जांच कराने की व्यवस्था करें. या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस हेल्थ इंफॉर्मेशन हॉटलाइन से संपर्क करें.

कोरोना वायरस से संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में https://sbs.com.au/coronavirus पर उपलब्ध हैं.

Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand