शेक्सपियर ने लिखा - 'नाम में क्या रखा है?' परन्तु 'नकुसा', जिसका अर्थ है 'अनचाहा बच्चा', जैसे नाम के साथ जीने की मानसिक पीड़ा अत्यंत दुखदायी हो सकती है. इस नाम के बारे में हमने चर्चा की इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फॉर पॉपुलेशन साइंसेज (मुंबई) के प्रोफेसर टी वी सेखर से जिन्होंने 'नकुसा' के प्रभाव को समझने के लिये भारत में महाराष्ट्र के सातारा जिले की 7 तहसीलों में लगभग 77 परिवारों की लड़कियों पर शोध किया.
नकुसा: एक ‘अनचाही बच्ची’
Indian girl Source: Getty Images
क्या आप जानते हैं की भारत में महाराष्ट्र के सातारा जिले में कुछ लड़कियों का नाम नौसै रख दिया जाता है ताकि उस घर में फिर कोई लड़की न हो?
Share