ईद मुबारक

Children wishing each other Eid Mubarak Source: Wikimedia Commons/Ana Rais (CC BY-SA 4.0)
विश्व भर में 15 या 16 जून को ईद उल फितर मनाया जा रहा है. भारतीय महाद्वीप पर ईद का त्यौहार 16 जून को मनाया जाएगा। इस मौके पर हमने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय मूल के कुछ लोगों से बातचीत की जिन्होंने भारत की यादें हमारे साथ साझा की. उन्होंने हमें बताया कि वो भारत में ईद कैसे मानते थे और भारत और ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से ईद मनाई जाती है, उसमे क्या फर्क है. पेश है ये अंश
Share