भारत में सुरंग बचाव अभियान हुआ सफल, राज्य सरकार करेगी हादसे की जांच

This handout photo provided by the Uttarakhand State Department of Information and Public Relations shows workers, rescued from the site of an under-construction road tunnel that collapsed, sitting for a phone call with Indian prime minister Narendra Modi. Credit: AP
भारत के उत्तराखंड में एक निर्माणाधीन सड़क सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने का अभियान सफल हो गया है। यह 41 मज़दूर 17 दिन तक सिलक्यांरा सुरंग में फंसे रहे थे रहे थे। 12 नवंबर को डही इस सुरंग के बचाव कार्य के लिए ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञ आर्नोल्ड डिक्स को ख़ास आमंत्रित किया गया था। श्रमिकों को सुरंग से बाहर लाये जाने के समय उनके परिजन और राज्य के मुख्यमंत्री उपस्थित रहे। जहां एक ओर परिजनों में जश्न का माहौल है, राज्य सरकार हादसे की जांच में जुटी है।
Share