ऑस्ट्रेलिया में भीषण आग की घटनाओं के बीच भारतीय समुदाय के भी कई लोग हैं जो मदद के लिए आगे आ रहे हैं.. इसी कड़ी में आज मिलते हैं एडिलेड के तरुण कुमार से वो एडिलेड में एक रेस्तरां चलाते हैं. वो कहते हैं कि उनके आस-पास कंगारू द्वीप और एडिलेड हिल्स भीषण आग से स्थिति गंभीर बनी हुई है. वो कहते हैं कि उन्होंने कुछ तस्वीरें देखी थी जिससे उन्हें स्थिति की गंभीरता का अंदाज़ा हुआ. वो कहते हैं
आस्ट्रेलिया ने हमें बहुत कुछ दिया है, अब हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम ज़रूरतमंदों की मदद करें
तरुण ने फेसबुक पेज पर खाना मुहैया कराने की पेशकश की थी. और उनसे कुछ लोगों ने संपर्क किया कि वो खाना ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी लेते हैं. ये ही नहीं उन्होंने खाना पहुंचाने के लिए फूड बैंक साउथ ऑस्ट्रेलिया से भी संपर्क किया है तरुण कहते हैं कि उनके पास काफी लोग भी मदद की पेशकश लेकर आ रहे हैं. लोगों ने उन्हें खाना तैयार करने से लेकर दूसरे कामों में मदद की पेशकश की है.

हालंकि तरुण कहते हैं कि कुछ लोगों ने उनसे ये भी कहा था कि कुछ लोग ऐसे भी हो सकते हैं तो आग से प्रभावित नहीं हों. इस पर तरूण कहते हैं ये हो सकता है लेकिन इस वक्त मदद करना ज्यादा ज़रूरी है. और इसके लिए उन्हें ज़रूरत हैं उनकी जो खाना सही तरीके से ज़रूरतमंदों तक पहुंचा सकें.
हालांकि हमसे बात करने तक तरुण को इस बात का भी अंदाज़ा नहीं था कि जो खाना वो ज़रूरतमंदों के लिए भेज़ रहे हैं वो वहां तक ठीक ढंग से पहुंच भी रहा है या नहीं उन्होंने हमें बताया कि इसके लिए वो खुद भी जाना चाहते हैं. तरूण कहते हैं कि वो प्रशासन से भी संपर्क कर रहे हैं. उन्हें ये भी जानकारी मिली है कि कंगारू आईलैंड में खाने से ज्यादा पानी की ज़रूरत है.

तरूण कहते हैं कि ज़रूरतमंदों की मदद के ख्याल ही से उनके रेस्तरां के कर्मचारियों में जोश चरम पर है वो बताते हैं कि कर्मचारी अपने मित्रों को भी काम के लिए लेकर आ रहे हैं. तरूण कहते हैं कि अगर ज़रूरत होती है तो वो कुछ लोगों के रहने का भी इंतज़ाम भी कर सकते हैं.




