ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।
आंध्र प्रदेश में पाई जाने वाली इस छोटी गाय की कीमत है लाखों में

Punganur cow is known for its short stature and high milk production efficiency. Source: Supplied by Krishnam Raju
आंध्र प्रदेश की पुंगनुर गाय दुनिया की सबसे छोटी गायों की नस्ल में आती है। इस गाय की कीमत लाखों में होती है। ईस्ट गोदावरी में रहने वाले कृष्णम राजू इस गाय का प्रजनन करते हैं। पुंगनूर गाय मात्र दो फुट लम्बी होती है और इसे ज्यादा देखभाल की भी आवश्यकता नहीं होती। कहते है कि इस गाय की औसत दूध उपज 3-5 लीटर प्रति दिन होती है और यह एक दिन में लगभग 5 किलो चारा ही खाती है।
Share



