कैसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला
दरअस्ल डायमंड प्रिंसेज़ नाम का ये जहाज़ 20 जनवरी को योकोहामा से चला था 25 जनवरी को हॉन्गकॉन्ग में एक यात्री इस जहाज़ से उतरा. 2 फरवरी को इस जहाज़ को जानकारी मिली कि हॉन्ग-कॉन्ग का ये यात्री कोरोनावायरस से संक्रमित था. इसके बाद इस जहाज़ को तुरंत वापस योकोहामा भेजा गया और 5 फरवरी को ये जहाज़ बंदरगाह पर अलग खड़ा कर दिया गया.
जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने तुरंत कार्रवाई की और लोगों की जांच शुरू की. पहले दिन की जांच में जहाज़ के तीन कर्मचारियों समेत 10 लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया जिन्हें जहाज़ से निकाल दिया गया. लेकिन इसके दूसरे दिन ही जहाज़ में कुछ और लोगों को वायरस से संक्रमित पाया गया.
भारतीयों ने पीएम मोदी से लगाई गुहार
इसके बाद जहाज़ के अंदर मौजूद लोगों में चिंता और अफरातफ़री का माहौल पैदा हो गया.. जहाज़ में मौजूद लोग यहां से निकालने की गुहार लगाने लगे. ये चिंताए तब बाहर आने लगीं जब लोग जहाज़ के अंदर से सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने लगे.
जहाज़ के भारतीय कर्मचारी बिनय ने एक फेसबुक वीडियो के ज़रिए कहा कि जो लोग ठीक हैं उन्हें यहां से तुरंत बाहर निकाला जाना चाहिए. उन्होंने भारतीयों को बाहर निकालने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई. इस वीडियो में विनय चिंता ज़ाहिर करते हैं कि जहाज़ में एक हज़ार से ज्यादा कर्मचारी हैं जो साथ खाना खाते हैं, साथ रहते हैं ऐसे में वायरस फैलने का ख़तरा बढ़ सकता है.
जहाज़ में चिंता और असमंजस की स्थिति
ये ही नहीं जहाज़ में मौजूद दूसरे लोग भी चिंतित दिखाई दिए. एक और वीडियो के ज़रिए जहाज में मौजूद एक और शख्स ने जहाज़ से बाहर का मंज़र बताया जबकि एंबुलेंस में लोगों को जहाज़ से निकाल कर ले जाया जा रहा था. ये एक अमेरिकी नागरिक कैंट थे, उनकी साथी रुबेका से लिए गए सैंपल को कोरोनावायरस के लिए पॉज़िटिव पाया गया है.
एक और अमेरिकी जोड़ा है जॉन और मिलिनी का. खबरों के मुताबिक ये दोनो कुछ समय पहले ही सेवानिवृत हुए थे. इन्होंने भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए बाद में एक वीडियो के ज़रिए मिलिनी ने खुलासा किया कि जॉन को 103 डिग्री बुखार है और वो उनकी देखभाल कर रही हैं.
ऑस्ट्रेलियाई परिवार ने पूछा क्या हम ख़तरे में हैं?
एक ऑस्ट्रेलिया महिला ने भी वीडियो पोस्ट करके चिंता ज़ाहिर की है. विक्टोरिया की वेरा कोस्लोवा फू एक कैबिन में अपने पति सीन, और दो बेटे 21 साल के जैकब और 18 साल के आरोन के साथ बंद हैं. चिंता इतनी है कि आंखों में आंसू हैं उन्होंने शिकायत की है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल रही है वो पूछती हैं कि क्या वो खतरे में हैं?
जहाज के भारतीय कर्मचारी बिनय ने 10 फरवरी को एक और वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो कुछ और भारतीय कर्मचारियों के साथ दिख रहे हैं. ये उनका ज़हाज़ में पांचवां तनाव भरा दिन था. वो एक बार फिर भारत सरकार से उनको जहाज़ से निकाले जाने की गुहार लगा रहे थे.
12 फरवरी सुबह 11 बजे तक की सूचनाओं के मुताबिक डायमंड प्रिंसेज़ क्रूज़ में 39 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित लोगों की संख्या 175 पहुंच गई है, जिसमें एक स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल है.
क्रूज़ में लोगों के बढ़ते तनाव को देखते हुए आस्ट्रेलियाई सरकार ने नागरिकों को काउंसिलिंग देने के लिए मानसिक स्वास्थ्य सहायता फोन लाइन की व्यवस्था की है.




