ऑस्ट्रेलिया में भारत ने कथित रूप से की थी 'ख़ुफ़िया गतिविधि'

Back in 2020 under the Morrison government, the head of the nation's spy agency ASIO, Mike Burgess revealed it discovered and reported a group of undercover operatives, but did not reveal which country was responsible. Source: AAP / MICK TSIKAS/AAPIMAGE
2020 में तत्कालीन मॉरिसन सरकार के समय एक सनसनीखेज़ खुलासा सामने आया था कि कुछ विदेशी जासूस ऑस्ट्रेलिया में पकड़े गए, और उन्हें देश से बाहर निकाला गया। अब वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के हवाले से यह बात सामने आयी है कि यह जासूस भारतीय थे। जहाँ ऑस्ट्रेलियाई नेतृत्व इस बात पर टिपण्णी करने से कतरा रहा है, वहीं कोषाध्यक्ष जिम चाल्मर्स विदेशी निवेश के नियमों में बड़े बदलाव घोषित करने वाले हैं। उधर भारत ने एक कड़ा बयान जारी करते हुए बाहरी दखलंदाज़ी को गलत और इन अआरोपों को बेबुनियाद ठहराया है।
Share