तक्षक दहिया भारत में हरियाणा राज्य के रोहतक के रहने वाले हैं साल 2013 में वो एक छात्र के तौर पर ऑस्ट्रेलिया आए थे. और फिर कुछ साल बाद वो अपनी पत्नी ज्योति के साथ पर्मानेंट रेजीडेंट के तौर पर वापस ऑस्ट्रेलिया में हैं. वो आईटी क्षेत्र में काम करते हैं जबकि ज्योति विक्टोरिया में एक रजिस्ट्री ऑफीसर हैं. तक्षक की मां भी इन दिनों उनके साथ ही हैं
लॉकडाउन के दौरान ये परिवार भी दूसरे लोगों की तरह घर पर निराश महसूस कर रहा था. लेकिन आपको पता है तक्षक और उनकी पत्नी ज्योति ने खाली वक्त में निराशा भरे इस माहौल का क्या तोड़ निकाला. दरअस्ल उन्होंने घर पर ही हवाई उड़ान भरी है. क्यों चौंक गए ना आप? घर पर उड़ान?जी हां घूमने फिरने के शौकीन इस जोड़े ने घर पर हवाई जहाज में उड़ान के वीडियो बनाए.

कैसे बना घर पर हवाई जहाज़ का वीडियो
दरअस्ल तक्षक को आइडिया आया कि वो अपनी वॉशिंग मशीन को हवाई जहाज़ की खिड़की की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने एक टैब पर हवाई जहाज़ के बाहर की वीडियो चलाकर टैब को मशीन के अंदर रख दिया. और टेबल और जूस की मदद से ज्योति बहुत पास से कैमरा इस्तेमाल कर ऐसा दिखाया की तक्षक हवाई जहाज़ की खिड़की वाली सीट पर बैठे हों. लेकिन जैसे ही कैमरा तक्षक से दूर जाता है तो पता चलता है कि तक्षक तो वॉशिंग मशीन के पास बैठे हैं. ज़ाहिर तौर पर इस वीडियो के ज़रिए उन्होंने देखने वालों को हंसाने की कोशिश की है.
बहुत कम समय में बन गया मनोरंजक वीडियो
तक्षक तो यात्री बने थे लेकिन कैमरे का कमाल दिखाया उनकी पत्नी ज्योति ने, इस आइडिया के बारे में बताते हुए ज्योति कहती हैं कि ये सब करने में उन्हें ज्यादा वक्त नहीं लगा उन्होंने बस 15 मिनट में ही ये वीडियो तैयार कर लिया था. वो कहती हैं कि सोशल मीडिया में लोगों ने इसे खूब सराहा और इसका आनंद भी लिया.

भारत में अकेले रह गये पिता को खुश करना चाहते थे तक्षक
तक्षक बताते हैं कि इस तरह के वीडियो के पीछे कुछ और कारण भी थे. दरअस्ल उनकी मां यहां उनके साथ हैं उनके पिता भी यहां आने वाले थे लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से यात्रा पर प्रतिबंध लग जाने की वजह से उनके पिता यहां नहीं आ पाए थे. अब वो अकेले हैं और लॉक डाउन में हैं, तो तक्षक थोड़ा उन्हें भी खुश करना चाहते थे.
हालांकि इस परिवार का कहना है कि वो मज़ाकिया वीडियो बनाने का ये सफ़र जारी रखना चाहते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को दूसरों से कम से कम 1.5 मीटर दूर रहना चाहिए। अपने राज्य के प्रतिबंधों की जाँच करें.
कोरोनावायरस का परीक्षण अब पूरे ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रूप से उपलब्ध है. यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं, तो अपने डॉक्टर को बुलाकर परीक्षण की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनवायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें.
संघीय सरकार के कोरोनावायरस ट्रेसिंग एप्लिकेशन COVIDSafe आपके फोन के ऐप स्टोर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.
SBS ऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को नवीनतम COVID-19 विकास के बारे में सूचित करने के लिए प्रतिबद्ध है. समाचार और सूचना www.sbs.com.au/coronavirus पर 63 भाषाओं में उपलब्ध है.




