५० मीटर कैनवास पर ऑस्ट्रेलिया की ५० जानी-मानी हस्तियों की एक झलक
Sedunath Prabhakar's Pride of Australia exhibition Source: Sedunath Prabhakar
भारतीय मूल के सेदूनाथ प्रभाकर २४ मई २०१७ को विक्टोरिया की संसद में बने क्वींस हाल में प्रदर्शित करने जा रहें हैं ५० मीटर कैनवास पर ऑस्ट्रेलिया के इतिहास की ५० जानी-मानी हस्तियों की एक झलक. इस प्रदर्शनी - प्राइड ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया - के बारे में अधिक जानने के लिये सुनिये सेदूनाथ प्रभाकर की अमित सारवाल के साथ एसबीएस हिंदी की लोकल टैलेंट सीरीज में ख़ास बातचीत.
Share