सिडनी स्थित लेखक और निर्देशक वैभव वत्स आज कल अपनी टीम के साथ बड़े जोर शोर से तैयारी कर रहें हैं ऑस्ट्रेलिया के छोटे परदे पर तेरहवीं लाने की.
उत्तरी भारत में किसी की मृत्यु के बाद तेरहवें दिन इस कर्म-काण्ड को मनाया जाता है.
ऑस्ट्रेलिया में भी लोग इसको मनातेहैं तो हैं पर वैभव के अनुसार या मात्र प्रतीकात्मक सा ही रह गया है.
और यहीं उन्हे दिखाई दिया थोड़ा सा व्यंग करने का मौक़ा.
वैभव इससे पहले अपनी लघु फिल्मों के बारे में चर्चित रहें हैं.
वीडियो देखें: होमलेस - लघु फिल्म
उनके अनुसार ऑस्ट्रेलिया में भारतीय विषय-वस्तु पे फिल्म या टीवी धारावाहिक बनाना इतना कठिन नहीं हैं पर यदि लोगों का साथ मिल जाये तो सफर आसान जरूर हो जाता है.
इसलिय अब वह सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील कर रहें हैं की उनकी इस परियोजना को फरबरी २०१८ तक पूरा करने में लोग उनका साथ दें.
वैभव वत्स की इस कोशिश के बारे में जानने के लिये सुनिये अमित सारवाल के साथ उनकी यह ख़ास बातचीत.

Vaibhav Vats Source: Vaibhav Vats