क्यू+ भारत की सर्वप्रथम स्मार्टफोन पर उपलब्ध सुननेकी मशीन जैसी ऐप्प है

कम सुनाई देने या न सुनाई देने की तकलीफ से परेशान लोगो के लिए अब खुशखबर है क्यू + स्पार्टफोन ऐप्प . ये ऐप्प मुफ्त में उपलब्ध है और साथ ही में ये आपकी सुनने की क्षमता की जाँच भी कर सकती है. स्मार्टफोन के बैटरी चार्जिंग और बड़े फॉन्ट बुजुर्गो के लिए इस ऐप्प का इस्तेमाल आसान बना देता है, हरिता मेहता की क्यू+ ऐप्प के सह -संशोधक अनुराग शर्मा से खास बातचीत
Share