एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
भारत के अंतरराष्ट्रीय रिश्ते: व्यापारिक तनातनी, रणनीतिक संतुलन और नए सहयोग

US, India trade tensions intensified, Left image Dr Dilip Chaube Credit: AAP/Dilip Chaube
भारत के अंतरराष्ट्रीय रिश्ते इन दिनों चर्चा में हैं — अमेरिका के साथ व्यापारिक तनातनी, चीन संबंधी चुनौतियां, रूस के साथ पारंपरिक रक्षा सहयोग और ऑस्ट्रेलिया के साथ बढ़ते सहयोग के नए अवसर। ये सभी रिश्ते जटिल और अहम हैं, जो न सिर्फ भारत की विदेश नीति को दिशा देते हैं बल्कि प्रवासी भारतीय समुदाय को भी प्रभावित करते हैं। इन्हीं बदलते समीकरणों को समझने के लिए एसबीएस हिन्दी ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ दिलीप चौबे से बातचीत की।
Share