India's Lady James Bond - Rajni Pandit
Jasoos Rajani Pandit Source: Supplied by Dateline
क्या आप जानते हैं कि इन दिनों बेवफाई करने वाले पति पत्नियों या प्रेमियों पर नज़र रखने के लिए प्राइवेट जासूस को छानबीन के लिए लगाना एक बहुत बड़ा व्यवसाय बन गया है ? और तो और कभी महिला प्राइवेट डिटेक्टिव के बारे में सुना है आपने? आज इस व्यवसाय में बेहद कामयाबी पाने वाली महिला प्राइवेट डिटेक्टिव के साथ हमने बातचीत की है। रजनी पंडित के किस्से कहानियां सुनकर आप खूब हँसेंगे और शायद रो भी देंगे। ज़रूर सुनिए लेडी जेम्स बांड रजनी पंडित के साथ कुमुद मिरानी की ये मज़ेदार भेंटवार्ता।
Share



