राजा पुरु पर बना भारत का सबसे महंगा टीवी सीरियल

Source: Sony TV
भारत में विशाल स्तर पर टीवी सीरियल बनाने वाले स्वस्तिक प्रोडक्शन के सिद्धार्थ कुमार तिवारी अब राजा पुरु या जिन्हे पोरस के नाम से जाना जाता है, उनपर एक टीवी सीरियल लेकर आये हैं। माना जा रहा है की ये भारत का सबसे बड़े बजट पर बनाया गया सीरियल है. हमने सिद्धार्थ कुमार तिवारी से सम्पर्क साधा और पहला सवाल यही पूछा कि राजा पुरु पर सीरियल बनाने का विचार उनके मन में कैसे आया?
Share


