हर बीमारी को ठीक करने का दावा करते हैं ननकारी हीलर्स
Traditional Aboriginal healer Debbie Watson (L) Source: ANTAC
ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासियों में एक चिकित्सा पद्धति प्रचलित है जिसेक आधार पर प्राचानी ज्ञान के जरिए 60 हजार सालों से लोगों का इलाज किया जा रहा है. इन इलाज करने वालों को कहते हैं ननकारी. पीढ़ी दर पीढ़ी यह ज्ञान आगे बढ़ रहा है. ननकारी व्यवस्था को 21वीं सदी में फिर से प्रचलित किया जा रहा है क्योंकि कहते हैं कि इस व्यवस्था में ऐसी बीमारियों का इलाज भी है, जो पश्चिमी चिकित्सा पद्धति से संभव नहीं. पेश है इस ज्ञान की कहानी...
Share