भारत में १९९० का दशक जाना जाता है संगीत उद्योग को इंडीपॉप के माध्यम से हिल्ला देने के लिये. इस दशक ने कई नए कलाकारों को एक मौक़ा दिया अपनी प्रतिभा को भारत की जनता के सामने रखने का. आइये सुनिये मेलबोर्न स्तिथ गायक और संगीतकार मोहित पंडित के साथ अमित सारवाल की इस ख़ास इंडीपॉप गपशप में १९९० में इंडीपॉप में पंजाबी लोक गीतों को देश और विदेश में प्रचलित करवाने वाले दलेर मेहँदी के बारे में.