Indranil Haldar - Giving Back to The Australian Education System
Indranil Haldar with Ex Prime Minister John Howard Source: Supplied
हम प्रस्तुत कर रहे रहें हैं इंद्रनील हालदार से की गयी कुमुद मिरानी की भेंटवार्ता। इंद्रनील १९९४ में अन्तर्राष्ट्रीय विद्यार्थी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया आये और उन्होंने Wollongong Uni में Bio Medical Science की पढ़ाई की। अब वे ऑस्ट्रेलिआई शिक्षा प्रणाली को कुछ लौटाना चाहते हैं और उन्होंने "हालदार चौधरी " स्कॉलरशिप स्थापित की है।
Share



