सीनेट कमेटी के समक्ष इन एडवोकेसी ग्रुप ने डायस्पोरा समुदायों के सामने आ रही चुनौतियों का ब्यौरा पेश किया। सीनेट जाँच समिति में सांस्कृतिक संगठनों को मिलने वाली सरकारी ग्रांट या फंडिंग के संबंध में भी चर्चा हुई, इसके अलावा कमजोर समूहों में सुरक्षा की चिंता और प्रशासनिक सहयोग को बेहतर बनाने के उपाय खोजे जाने की जरूरत पर भी बल दिया गया। कमेटी को बताया गया कि डायस्पोरा समुदायों के पास अपनी आवश्यकता के अनुसार बेहद सीमित संसाधनों के कारण भी सरकार और प्रशासनिक सहयोग में बाधा आती है।..
सीनेट जाँच में मल्टीकल्चरल समुदायों के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर सुनवाई

Indians at Australia Day Parade in Melbourne Source: SBS Hindi
नेशनल एडवोकेसी ग्रुप फ़ेडरल सरकार से सांस्कृतिक रूप से विविध पृष्ठभूमि वाले ऑस्ट्रेलियाइयों को व्यवस्था-गत बाधाओं को पार करने में मदद की गुहार लगा रहे हैं।
Share