हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन , एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल , फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड , या हमारी वेबसाइट पर भी।
बीमा कंपनियों को हो रहा मुनाफा, लेकिन बीमा की किश्तें क्यों नहीं होती कम ?

Rising insurance premiums: advocates say industry needs more oversight. Credit: (Getty)
हर साल इंश्योरेंस प्रीमीयम की किश्त बढ़ती जाती है, कभी घटती क्यों नहीं, क्या आपने इस पर कभी सोचा है? इसे लेकर एक अहम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि बीमा कंपनियों को पिछले वित्त वर्ष में जबरदस्त मुनाफा हुआ है, जबकि उपभोक्ताओं के लिए प्रीमीयम की किश्त बढ़ती जा रही है। ऐसे में यह सवाल उठने लगे हैं कि बीमा को किफायती बनाने के लिए कंपनियां और क्या कर सकती है?
Share