फिल्म इतिहासकार और लेखक ब्रह्मात्मज को अफसोस ही रह गया कि वह अपने अजीज इरफान खान से आखिरी वक्त में मिल नहीं पाए.
खास बातः
- मशहूर अभिनेता इरफान खान का 53 साल की उम्र में निधन हो गया
- वह कैंसर से पीड़ित थे
- उनके करीबी रहे अजय ब्रह्मात्मज के पास बहुत सी यादें हैं

सुनिए, इरफान खान के आखिरी इंटरव्यूज में से एकः
उनके पास यादों की एक पोटली है जिसे इरफान खान उनके पास छोड़ गए हैं. इस पोटली में इरफान के घर के आम हैं, जो बाजार से मीठे होते थे. इस पोटली में इरफान की मेहनत है, जो वह एक-एक डायलॉग पर करते थे. और इस पोटली में इरफान खान की शख्सियत के वे पहलू हैं, जो बहुत करीब से ही देखे जा सकते थे.
उसी पोटली में से कुछ किस्से अजय ब्रह्मात्मज ने हमारे साथ बांटे हैं. आप भी सुनिए:
[audiotrack uuid="8fc771de-5528-4ae9-baa0-afc2447cc62c" name="इरफान के घर के आम बाजार से ज्यादा मीठे क्यों थे, सुनिए"]
यह भी सुनिए:

मनीष वैद्य की कहानीः अब्दुल मजीद की मिट्टी




