हाल ही में HSBC Holdings Plc के सर्वेक्षण से पता चला है की ऑस्ट्रेलिया में मिलेनियल्स यानी जो लोग १९८१ से १९९८ के बीच पैदा हुऐं हैं का घर खरीदना बेहद मुश्किल हो गया है. इस समस्या को जड़ से समझने के लिये अमित सारवाल ने बात की कैनबेरा-स्थित निति विशेषज्ञ उस्मान चौहान से.