हाल ही में आयी ME बैंक के सर्वेक्षण के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में जो परिवार सालाना ४०००० डॉलर से कम कमा रहे हैं वह जीवनयापन के सभी सुखों का लाभ उठाने में असफल हैं.
पिछले वर्ष मात्र एक तिहाई परिवारों ने ही आजीविका में बढ़त की बात मानी.
कैनबेरा स्तिथ नीति विशेषज्ञ उस्मान चौहान बताते हैं की काम काज के क्षेत्र में बढ़ती असुरक्षा और अल्प रोजगार के कारण प्रवासियों के बीच आर्थिक समस्याएं पैदा हो रही हैं.
इसके कारण अनौपचारिक नौकरी और कई बार तो ३ से ४ काम प्रति सप्तहा करने तक की नौबत आ बनती है.
इस नए सर्वेक्षण के अनुसार ६० से ७० प्रतिशत लोग ऐसी नौकरियों करने पर मजबूर हैं और अन्य कामों की तलाश में भी रहते हैं.
इस समस्या के बारे में अधिक जानने के लिये सुनिये अमित सारवाल की कैनबेरा स्तिथ नीति विशेषज्ञ उस्मान चौहान के साथ ख़ास बातचीत.

Usman W. Chohan Source: Usman W. Chohan