इज़रायल के पलटवार से दहला ग़ाज़ा

Fire and smoke rise following an Israeli airstrike, in Gaza City. Source: AP / Hatem Moussa/AP/AAP Image
बीते सप्ताहंत पैलेस्टीन के आतंकी समूह हमास ने इज़रायल पर अचानक हमला बोल सैंकड़ों लोगों की जान ले ली थी। अब इज़रायल के पलटवार में पैलेस्टीन में भी यही विनाशलीला देखने को मिल रही है। विश्व-भर के नेताओं ने इस युद्ध की निंदा की है, और ऑस्ट्रेलिया ने भी अपना मत साफ़ करते हुए, इज़रायल के लिए अपना समर्थन ज़ाहिर किया है। इसी बीच, सिडनी में हुई एक पैलेस्टीन समर्थक रैली की सत्ता के गलियारों में भर्तस्ना की जा रही है। क्या है मौजूदा स्थिति, सुनिए इस रिपोर्ट में।
Share