इज़रायल ने दी 'लंबे और भीषण' युद्ध की चेतावनी

Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu says his country's military forces are beginning the second phase of the war which will be "long and hard". Source: AP
इज़रायल ने चेतावनी जारी की है कि उत्तरी ग़ाज़ा स्ट्रिप में उनके सैन्य अभियान अपने दूसरे चरण में जा रहे हैं। प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू का कहना है की यह संघर्ष 'लंबा और भीषण' होगा। फ़िलिस्तीनी आंकड़ों के अनुसार अबतक 7,650 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। ग़ाज़ा में फ़ोन और इंटरनेट सेवाएं बंद हो गयीं हैं। संचार माध्यम ठप्प होने से न ही केवल इलाका दुनिया से कट गया है, बल्कि मानवीय सहायता भी ज़रूरतमंदों तक पहुंचनी कठिन हो रही है। विश्व भर में इस युद्ध पर विराम के लिए प्रदर्शन किये जा रहे हैं।
Share