समय आ गया है, मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करने का

Source: Supplied by Vidhisha
'हाथी इन ध रूम' एक एड्वोक्सी जूथ है, जो दक्षिण एशियाई समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जो गलत मान्यता और सामाजिक अस्वीकार है उसे दूर करने के लिए कार्यरत है. इस समूह के द्वारा आयोजित की जा रही विविध कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य के लिए सहायता प्रदान करने वाली विविध संस्थाए, तजज्ञ और प्रोफेशनल्स की सेवा एक ही जगह उपलब्ध करवाई जाती है
Share