मिलिए इस दिलदार टैक्सी ड्राइवर से जो गरीब लड़कियों को फ्री में दे रहे हैं ब्राइडल ड्रेस

Taxi driver Naser gives out free dresses to brides.
शादी के दिन सजना एवं सबसे अधिक खूबसूरत दिखना हर लड़की का सपना होता है. हालांकि, खराब आर्थिक स्थिति के चलते कई लड़कियों को इस ख्वाहिश से हाथ धोना पड़ता है. ऐसे में उन लड़कियों के ब्राइडल ड्रेस (यानि दुल्हन की पोषक) के सपने को पूरा करने की ज़िम्मेदारी उठाई है केरला के एक टैक्सी ड्राइवर, नासेर ने जो मुफ्त में इन लड़कियों को शादी का जोड़ा दिला रहे हैं..
Share

