जानिए कैसे कृतिका जैन एक स्वस्थ जीवन और सतत विकास की ओर कदम बढ़ा रहीं हैं

इस्कॉन मंदिर से फूल इकठ्ठा करती कृतिका। Credit: Supplied
हम हर रोज़ के कामों को पूरा करने के लिए अनगिनत नकली उत्पाअदों का उपयोग करते हैं। क्या यह आज की मजबूरी है या विकल्पों की कमी? कृतिका जैन, जिन्होंने हाल ही में भारत सरकार के निति आयोग द्वारा 'लाइफस्टाइल बाय एन्वायरमनेट' में खूब प्रशंसा बटोरी, कहती है "इनमें से कुछ भी नहीं".
Share

