एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
'नागरिकता समारोहों में भारतीय मूल के लोग सबसे अधिक हैं': सांसद जूलियन हिल
Julian Hill, Assistant Minister for Citizenship and Multicultural Affairs in conversation with with Preeti Jabbal, Executive Producer of SBS Hindi, at the SBS studio in Federation Square, Melbourne. Credit: Supplied by SBS Gujarati.
नागरिकता और बहुसांस्कृतिक मामलों के सहायक मंत्री जूलियन हिल ने एसबीएस हिंदी के साथ ऑस्ट्रेलिया में बढ़ती यहूदी विरोधी भावना और इस्लामोफोबिया की चुनौतियों पर बात की। इस पॉडकास्ट में वह नागरिकता, सामाजिक सामंजस्य, सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय छात्रों और अभिभावकों के वीज़ा जैसे विषयों पर चर्चा कर रहे हैं।
Share