ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।
लता मंगेशकर ने कुछ ऐसे निभाया बनारस के साड़ी व्यापारी से माँ-बेटे का भावनात्मक रिश्ता

India's legendary singer Lata Mangeshkar (back) with Varanasi shopkeeper Arman Ahmad. Source: Supplied by Arman Ahmad
बनारस शहर में गौरीगंज बाजार के पास एक दूकान है, क्यू आर टेक्सटाइल्स। इस दूकान के मालिक अरमान और रिज़वान अहमद नाम के दो भाई हैं। दुकानदार अरमान से सुर साम्राज्ञी भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर का भावनात्मक माँ-बेटे का रिश्ता है। आज अरमान अपनी रिस्ट वाच को बार-बार देखते हैं। उनके लिए यह दुनिया की सबसे कीमती घडी है। क्यूंकि यह घडी इनको लता मंगेशकर ने उपहार स्वरुप दी थी। साड़ियों का भुगतान भी लता जी करती थी, लेकिन इस भावनात्मक रिश्ते में अरमान ने एक भी चेक को कॅश नहीं करवाया बल्कि सबको लैमिनेट करा कर रख लिया।
Share



