हिरासत में होने वाली एबोरिजिनल मृत्यु की होगी अब जीवंत रिपोर्टिंग

Federal Attorney General Mark Dreyfus. Source: AAP
फ़ेडरल सरकार ने हिरासत या जेलों में होने वाली एबोरिजिनल मृत्यु पर अंकुश लगाने के लिए अब इनके आकंड़ों की जीवंत रिपोर्टिंग करने की पहल की है। जहां अधिवेता इस कदम का स्वागत कर रहे हैं वहीं हिरासत में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों, शिक्षाविदों, और राजनेताओं ने इस दर को नीचे लाने के लिए और ठोस क़दमों की मांग की है। फ़ेडरल अटॉर्नी जनरल मार्क ड्रेफ़स ने इस संबंध में एक वादा किया है।
Share