सनी सिंह ऐडिलेड में पोर्ट ऑगस्टा में रहते हैं. वह स्थानीय काउंसिल का चुनाव लड़ रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्हें एक फेसबुक पोस्ट दिखी जिसमें उनका चुनावी पोस्टर था. इस वीडियो में एक व्यक्ति उन्हें जाहिद ख्वाजा नाम से बुलाता और गालियां देता है.
सनी सिंह को तो बुरा लगा, पर उनके समुदाय को बहुत ज्यादा बुरा लगा. यह वीडियो पोस्ट किया था एक ट्रक ड्राइवर ग्रांट मोरोनी ने. पोस्ट वायरल हुई तो मामला बढ़ गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. मोरोनी की नौकरी भी जाती रही.
फिर अचानक पिछले हफ्ते मोरोनी ने सनी सिंह को फोन किया. माफी मांगने के लिए. सनी बताते हैं, "उसका फोन आया कि उसने बस मजाक किया था लेकिन वीडियो वायरल हो गया और मेरा इरादा किसी दुख पहुंचाने का नहीं था."
सनी ने मोरोनी को माफ कर दिया है. उन्होंने पुलिस में दर्ज शिकायत भी वापस ले ली है. उन्होंने मोरोनी को ये भी कहा कि नौकरी वापस दिलाने में मदद चाहिए तो बताना.
सनी कहते हैं कि इस घटना में उन्हें सिर्फ भारतीय ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई समाज का भी खूब साथ और समर्थन मिला. वह बताते हैं कि बढ़ाने को तो बात कितनी भी बढ़ाई जा सकती है लेकिन उससे किसी का फायदा नहीं होगा और मेरा धर्म, मेरे संस्कार मुझे माफ करना सिखाते हैं.



