कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार राजस्थान के लोक कलाकर मामे खान ने रेड कारपेट पर चल कर इतिहास रच दिया है। वह पहले भारतीय लोक कलाकार है जो कान्स फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित किये गए थे। मामे खान ने परम्परिक राजस्थानी पोशक में देश विदेश की जानी मानी हस्तियों के साथ मंच साझा किया। मांगणियार घराने से सम्बन्ध रखने वाले मामे खान ने बचपन से गाना शुरू किया और आज वह अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर देश का नाम रोशन कर रहे है।
Published 31 May 2022 at 10:38am
By Faisal Fareed
Source: SBS
ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।
हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें