भारत में १९५६ में शुरू हुई आकाशवाणी धीरे-धीरे विदेशों में भी हिंदी भाषा सेवा के जरिये देश का नाम रोशन करने लगी.
१९९० की शुरआत से बहरत में FM- सर्विसेज का उदय शुरू हुआ जो अब तक नहीं थमा है.
भारत के लगभग हर भाग में एक छोटा या बड़ा FM- रेडियो स्टेशन मौजूद है जो लोगों का मनोरंजन करने में जुटा है.
‘मन का रेडियो सीरीज’ के पांचवे और आखिरी भाग में आइये सुनते हैं भारत में हिंदी FM- रेडियो प्रसारणके उदय की कहानी अमित सारवाल की आल इंडिया रेडियो और बीबीसी में प्रसारक और वाचक के पद पर कार्य कर चुके अश्विनी त्यागी के साथ ख़ास बातचीत में.

Ashwini Tyagi Source: SBS Hindi