भारत की राजधानी दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर अपनी स्नातक की पढाई पूरी करने आये मेंनी सिंह.
पढाई में सफलता पाने की कोशिश और फिर ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता पाने की दौड़ में मेंनी अपनी सेहत का ख्याल रखना भूल गए.
मेंनी तब चौंक गए जब उनका वज़न ११० किलोग्राम हो गया.
बस फिर क्या था मेंनी ने ठान ली की अपना वज़न घटा कर वह सेहतमंद जीवन को बढ़ावा देने के लिये अपना जीवन समपर्पित करेंगे.

Manny Singh Source: Manny Singh
ऑस्ट्रेलिया में अपनी IT- की नौकरी छोड़ कर मेंनी ने अब शुरू कर लिया है स्वयं का फिटनेस सेंटर जिसके माध्यम से वह भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई लोगों के बीच व्यायाम और सेहत के बारे में जानकारी भी बांटेगे.
मैनी का मांनना है की यह नौकरी छोड़ कर यह नया सफर वह अपनी पत्नी पूनम के बिना नहीं पूरा कर पाते.
आइए सुनिये अमित सारवाल की मेंनी सिंह के साथ ख़ास बीतचीत उनके कंप्यूटर एक्सपर्ट से फिटनेस आन्ट्रप्रनुर बनने के सफर पर.

Manny Singh Source: Manny Singh

Manny Singh and Poonam Source: Manny Singh