'CAA पर ग्रीन्स पार्टी का प्रस्ताव हास्यास्पद है'

Dr Ashutosh Misra, CEO and Founding Executive Director at Institute for Australia India Engagement

Dr Ashutosh Misra, CEO and Founding Executive Director at Institute for Australia India Engagement Source: Supplied

ऑस्ट्रेलिया की ग्रीन्स पार्टी के न्यू साउथ वेल्स के एम एल सी डेविड शूब्रिज ने राज्य की संसद के ऊपरी सदन में एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें भारत के नागरिकता संशोधन कानून की निंदा की गई है.



मुख्य बातेंः

  • ऑस्ट्रेलिया की ग्रीन्स पार्टी ने न्यू साउथ वेल्स के ऊपरी सदन में भारत के नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश किया है.
  • एमएलसी डेविड शूब्रिज ने यह प्रस्ताव पेश किया है.
  • भारतीय समुदाय के बहुत से लोग इस प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं.
भारतीय समुदाय के काफी लोग इस प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं. हम बात कर रहे हैं ब्रिसबेन स्थित Institute for Australia India Engagement के संस्थापक डॉ आशुतोष मिश्रा से, जो भारत ऑस्ट्रेलिया संबंधों पर लिखते भी हैं.

पूरी बातचीत यहां सुनेंः

वह कहते हैं कि इस प्रस्ताव के कोई मायने नहीं हैं.

डॉ मिश्रा कहते हैं, "भारत की भर्त्सना अगर आपको करनी है तो आपको इतिहास को समझना होगा. और ऑ्स्ट्रेलिया के जो विशेषज्ञ हैं, उनकी समझ हल्की है."




















Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand