मेलबोर्न स्थित १२ वर्षीय मालविका हरीश ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने संगीत - वायलिन और बांसुरी - का प्रदर्शन कर लोगों के दिलों को जीता है.
पर ताजूब की बात तो यह है की वह संगीत की शिक्षा स्काइप के माध्यम से भारत में रह रहे अपने गुरु से ले रही हैं.
वीडियो देखें:
मालविका जितनी अच्छी गायिका हैं उतनी ही बेहतरीन पकड़ वायलिन और बांसुरी पर भी रखती हैं.
वीडियो देखें:
बस अब उनका एक ही सपना है की एक दिन भारत जाकर अपने गुरु से आमने-सामने शिक्षा ग्रहणकरें और स्वयं एक बड़ी कलाकार और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय संगीत की गुरु बने.
वीडियो देखें:
मालविका हरीश के अब तक के सफर और संगीत में इनकी रुचि के बारे में जानने के लिये सुनिये अमित सारवाल के साथ एसबीएस हिंदी की लोकल टैलेंट सीरीज में यह ख़ास बातचीत.

Malavika Harish Source: Malavika Harish