पर फॉलो करें।
मिलिए डॉ. ईरानी से जिन्होंने तोड़ा सातों द्वीप घूमने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
डॉ. अली ईरानी और सुजॉय कुमार मित्रा ने चिली के पुंटा एरेनास में सभी सात महाद्वीपों की अपनी विश्व-रिकॉर्ड तोड़ने की यात्रा के दौरान तस्वीर खिंचवाई। Credit: Supplied
डॉ अली ईरानी और सुजॉय कुमार मित्रा ने केवल 73 घंटों में सभी सात महाद्वीपों की यात्रा करके एक नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। सबसे खास बात यह है कि उन्होंने अपनी यात्रा को मेलबर्न में समाप्त किया। इस पॉडकास्ट में डॉ ईरानी ने इस यात्रा के विषय में जानकारी दी.
Share



