मिलिए डॉ सपन से जिन्होंने आदिवासी गांव को दी एक राष्ट्रीय पहचान

Dr Sapan Kumar who has transformed an entire village in the India's eastern state of Jharkhand into a classroom. Credit: Supplied by Dr Sapan Kumar
भारत के झारखण्ड राज्य में स्तिथ डुमरथर गांव में डॉ सपन कुमार एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल है। यहाँ बसे आदिवासी ग्रामीण लोग निरक्षर है। मगर डॉ सपन कुमार ने लॉकडाउन के दौरान पूरे गाँव को स्कूल बना डाला। इस पॉडकास्ट में जानिए कैसे डॉ सपन ने इस गांव में घरों की दीवारों पर ब्लैक बोर्ड बनाकर बच्चों को तालीम देने की एक अनूठी पहल शुरू की।
Share


