आज धर्मेश चुडासमा गरबा नाइट्स में जाना माना नाम हैं.
२००५ में ऑस्ट्रेलिया आये धर्मेश इससे पहले दक्षिणी कोरिया में पांच साल रहे.
दक्षिणी कोरिया में उन्होंने भाषा के अल्वा स्थानिये संगीत और गीत भी सीखे.
२००८ के बाद से धर्मेश ने ऑस्ट्रेलिया के विंगिंन शहरों में विभिन्न सांस्कृतिक और सामुदायिक कार्यक्रमों में अपना हुनर दिखाया है.

Dharmesh Source: Dharmesh Chudasama
भारतीये शास्त्री संगीत में प्रशिक्षित धर्मेश ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित एक समाहरोह में १ श्रीलंकन गीत को ५ भाषाओँ में गाकर सबको चौका दिया!
अपने टैलेंट के लिये वह स्वामीनारायण के आशीर्वाद और अपने परिवार ततः ऑस्ट्रेलिया के समुदाय को धन्यवाद देतें हैं!

Dharmesh Chudasama Source: Dharmesh Chudasama
मेलबोर्न स्तिथ धर्मेश के अबतक के सफर और संगीत में रूचि की कहानी जानने के लिये सुनिये उनकी अमित सारवाल के साथ यह ख़ास बातचीत एसबीएस हिंदी की लोकल टैलेंट सीरीज में!
वीडियो देखिये -

Dharmesh Chudasama Source: Dharmesh Chudasama