मिलिए प्रोफेसर राव धरेनवार से जो पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए कर रहें है अथक प्रयास

Prof. Pandit Rao Dharennavar
पंडित राव धरेनवार चंडीगढ़ में समाजशास्त्र पढ़ाते हैं। लेकिन इस कन्नड़ भाषी प्रोफेसर को यहाँ पंजाबी भाषा से प्यार हो गया। वह लोगों को पंजाबी भाषा के प्रति जागरूक कर रहें हैं। अपने सर पर एक बोर्ड रख कर वह बाज़ार, सड़क और गलियों में घुमते हैं और उस पर लिखा रहता हैं 'पंजाबी भाषा का प्रयोग करें'। वह सबसे कहते हैं कि पंजाबी भाषा को प्रोत्साहन दो और अपने दुकान के साईनबोर्ड पंजाबी में लगाओ।
Share



